NDTV Khabar

कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच डॉक्टर के साथ एक दिन...

 Share

पिछले साल जबसे कोरोना के संक्रमण की शुरुआत हुई है तब से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर काम का बोझ इस कदर बढ़ गया है कि उनके लिए आराम या छुट्टी शब्द बेमानी हो गया है. दिन रात बस मरीजों की सेवा में जुटे रहना, उनकी जिंदगी बचाना ही एकमात्र मकसद रह गया है. कुछ मरीजों को मौत से ना बचा पाने की पीड़ा दिमाग को झकझोरती रहती है. खुद के संक्रमण का खतरा, अपनों से दूर रहने की मजबूरी के बीच भी डॉक्टर और उनकी टीम मरीजों को बचाने में जुटी रहती है. इसके बावजूद वो हमेशा मरीज के रिश्तेदारों, सरकार और मीडिया के निशाने पर रहते हैं. जबकि जरूरत है उनके दुख दर्द को भी समझने की क्योंकि असली कोरोना योध्दा कोई है तो वो डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ है. डॉक्टरों की इसी पीड़ा और उलझन में भी जीवन बचाने के लिए समर्पित उनके जज्बे को समझने के लिए एनडीटीवी संवाददाता सुनील सिंह ने डॉक्टर के साथ बिताया पूरा एक दिन...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com