सच की पड़ताल : जघन्य अपराधियों को किस आधार पर माफी?

  • 14:37
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2022
2002  में बिलकीस बानो ने दहशत का एक पूरा मंजर झेला था. बलात्कार झेला, आंखों के सामने अपने चौदह लोगों का कत्ल देखा. अपनी छोटी बच्ची को मरते हुए देखा. बरसों तक उसके इंसाफ के लिए वो लड़ती रही और 2022 में उसने पाया कि उसका इंसाफ जो उसे कुछ समय के लिए मिला था शायद वो छिन गया है.

संबंधित वीडियो