Teachers Day पर Adani Group के Chairman Gautam Adani ने बताई अपनी कामयाबी की कहानी

  • 35:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2024) के मौके पर 5 सितंबर को अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने मुंबई स्थित जय हिंद कॉलेज के एक इवेंट में स्पीच दी. इस इवेंट की थीम "Breaking Boundaries: The Power of Passion and Unconventional Paths to Success" रखी गई. गौतम अदाणी ने कहा, "आगे वही बढ़ते हैं, जो सीमाएं तोड़ते हैं. मैंने 16 साल की उम्र में पहली बार सीमा यानी ब्राउंड्री तोड़ी थी. अहमदाबाद में पढ़ाई छोड़कर मैं मुंबई आ गया. लोग आज भी मुझे पूछते हैं कि मैंने अहमदाबाद क्यों छोड़ा और मुंबई क्यों आ गया? मुंबई सिर्फ शहर ही नहीं है. ये मेरा कारोबार का ट्रेनिंग सेंटर भी है. मुंबई में मैंने बड़ी सोच रखना सीखा."



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो