राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों की मौजूदगी के बावजूद देश में शिक्षा की गुणवत्ता में ‘बहुत कमी’ है. उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों के विदेशी संस्थानों में जाने के प्रवाह को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘जहां तक कैंपस भर्ती की बात है तो हमारे आईआईटी, हमारे एनआईटी अब तक शानदार रहे हैं.’