दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन को लेकर JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि देशभर में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर बीजेपी का विरोध हो रहा है. JDU भी CAA और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) का विरोध कर रही है लेकिन वहीं उनकी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में BJP के साथ गठबंधन कर लिया. जिसके बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिनको जहां जाना है, वह जा सकता है. उनका मतलब था कि अगर उन्हें (पवन वर्मा) कोई दूसरी पार्टी जॉइन करनी है तो वह जा सकते हैं. गुरुवार को सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है.