सीमा पर चीनी सेना के साथ जारी तनातनी के बीच भारत ने चीन पर एक और 'डिजिटल स्ट्राइक' की है. भारत सरकार ने बुधवार को 118 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इनमें PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप शामिल हैं. भारत की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद चीन बौखला गया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने भारत सरकार के इस कदम पर कड़ा विरोध जताया है और भारत (India) से अपनी गलती सुधारने को कहा है.