Video: TDP नेता के घर भीख मांगने पहुंचा युवक, भिक्षा लेते वक्त दरांती से किया हमला | Read

  • 0:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2022
आंध्र प्रदेश के तुली में तेलुगू देशम पार्टी के नेता पोलनती शेषगिरी राव तब गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एक व्यक्ति ने उन पर हंसिया से हमला किया. हमलावर आज सुबह राव के घर भीख मांगने के बहाने आया था. सीसीटीवी फुटेज में राव को अनाज देते हुए दिखाया गया है तभी वह आदमी उन पर हमला कर देता है.