केके ने तबीयत बिगड़ने के बाद छोड़ दिया था कॉन्‍सर्ट, कैमरे में कैद हुए वो पल 

कोलकाता में एक कॉन्‍सर्ट के बाद गायक केके की चौंकाने वाली मौत के कुछ घंटों बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केके भीड़ के बीच कार्यक्रम स्थल से बाहर जाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान केके अस्वस्थ दिख रहे थे. वे अपने होटल वापस चले गए, जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. कथित तौर पर उन्‍हें सीने में दर्द हुआ और अस्‍पताल ले जाते वक्‍त ही उनकी मौत हो गई.