मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने 5 संतो को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है. नर्मदानंद, हरिहरानंद, कंप्यूटर बाबा, भय्यूजी महाराज और योगें महंत को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. आरोप है कि इन संतों को राज्यमंत्री का दर्जा संत समाज की चेतावनी के बाद दिया गया है. इन संतों ने 28 मार्च को बैठक कर फैसला किया था कि वो सरकार के खिलाफ नर्मदा घोटाला रथ यात्रा करेंगे और प्रदेश के 45 जिलों में सरकार द्वारा लगाए गए 6.5 करोड़ पौधों की गिनती कराएंगे, क्योंकि शक है कि इसमें घोटाला हुआ है.