भारत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को कम तो नहीं आंक रहा? | Read

  • 6:17
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2022
कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद अब फिर जिस तेज़ी से केस बढ़ रहे हैं उसे जानकार ओमिक्रॉन का असर मान रहे हैं. अभी सरकारी आंकड़ा कह रहा है कि रोज़ क़रीब 1500 केस ओमिक्रॉन के आ रहे हैं लेकिन जानकार मानते हैं कि असल तादाद इससे कई गुना ज़्यादा हो सकती है. पूर्वानुमान है कि ओमिक्रॉन की असल तादाद 18,000 केस प्रतिदिन हो सकती है.

संबंधित वीडियो