कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद अब फिर जिस तेज़ी से केस बढ़ रहे हैं उसे जानकार ओमिक्रॉन का असर मान रहे हैं. अभी सरकारी आंकड़ा कह रहा है कि रोज़ क़रीब 1500 केस ओमिक्रॉन के आ रहे हैं लेकिन जानकार मानते हैं कि असल तादाद इससे कई गुना ज़्यादा हो सकती है. पूर्वानुमान है कि ओमिक्रॉन की असल तादाद 18,000 केस प्रतिदिन हो सकती है.