OMG! IAS अफसर का पालतू कुत्ता गायब, पुलिस तलाश में जुटी, पोस्टर भी लगाए

  • 4:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक गजब का मामला सामने आया है.यहां एक आईएएस कैडर के अधिकारी का पालतू कुत्ता गायब हो गया. गजब तो यह है कि पुलिस 36 घंटे से लापता कुत्ते की तलाश कर रही है.दिल्ली से भोपाल जाते समय एक IAS अधिकारी राहुल द्विवेदी का पालतू कुत्ता लापता हो गया. ग्वालियर में कुत्ता कार से कूद गया. इसके बाद शहर में पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें कुत्ते को पकड़ने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है.