Odisha Train Accident: जया वर्मा सिन्हा ने बताया - "प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई"

सदस्य संचालन व्यवसाय विकास जया वर्मा सिन्हा ने ओडिसा रेल हादसे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है. लूप लाइन पर एक माल गाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिली थी. दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है. घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी.  
 

संबंधित वीडियो