ओडिशा के किसान ने उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम | Read

  • 3:32
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2023

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक किसान और शिक्षक रक्षक भोई ने दावा किया है कि उन्होंने अपने बगीचे में दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म 'मियाज़ाकी' उगाई है. अपने अनूठे स्वाद और खाद्य मूल्य के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाज़ाकी आम की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.