ऑड-ईवन: दूसरा चरण 15 से, यूनिफार्म में स्कूली बच्चों वाली कार को मिलेगी नियम से छूट

  • 6:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2016
देश की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में कमी लाने के लिए 15 अप्रैल से ऑड-ईवन नियम का दूसरा चरण शुरू होगा। 30 अप्रैल तक इस नियम के तहत ऑड (विषम) संख्‍या वाली तारीख पर ऑड नंबर (अंतिम नंबर) वाली कार और ईवन (सम) संख्‍या वाली तारीख को ईवन नंबर वाली कार ही दिल्‍ली में चलाई जा सकती है। ऐसी कार जिसमें यूनिफार्म में स्कूल के बच्‍चे होंगे, उसे इस नियम से छूट प्रदान की जाएगी।

संबंधित वीडियो