Movie Review: दिल में उतर जाने वाली फिल्म है 'अक्टूबर'

  • 3:27
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2018
फिल्म 'अक्टूबर' की कहानी शुरु होती है एक होटल से जहां कुछ इंटर्न हैं जो एक पांच सितारा होटल में इंटर्न कर रहे हैं और इनमें से एक है दानिश यानी वरुण धवन जिनहें लोग डैन के नाम से पुकारते हैं. दानिश नाखुश हैं अपने काम को लेकर दूसरी तरफ डैन के सीनियर नाखुश है उसके लापरवाह रवैया को लेकर. दूसरी तरफ है शिउली जो डैन के साथ ही इंटर्नशिप कर रहीं हैं और अपने काम को लेकर बहुत ईमानदार हैं. लेकिन एक दिन एक हादसे के बाद डैन और शिउली दोनों की जिंदगी बदल जाती है और फिर फिल्म की कहानी गुजरती है कई उतार चढ़ाव से. इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी...

संबंधित वीडियो