कद लंबा और आवाज़ भी दमदार, मगर न्यूज़ रूम में कभी किसी ने नारायण राव को ऊंची आवाज़ में बात करने नहीं सुना. दमदार आवाज़ के धनी थे, मगर कभी दम नहीं दिखाया. कभी बोलते हुए भी नहीं सुना, वो दूसरों की सुनते थे. दो साल तक कैंसर से लड़ते रहे, सोमवार सुबह अपनी लड़ाई छोड़ दी.