NDTV के सीईओ नारायण राव को श्रद्धांजलि

  • 2:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2017
कद लंबा और आवाज़ भी दमदार, मगर न्यूज़ रूम में कभी किसी ने नारायण राव को ऊंची आवाज़ में बात करने नहीं सुना. दमदार आवाज़ के धनी थे, मगर कभी दम नहीं दिखाया. कभी बोलते हुए भी नहीं सुना, वो दूसरों की सुनते थे. दो साल तक कैंसर से लड़ते रहे, सोमवार सुबह अपनी लड़ाई छोड़ दी.