Obesity: पहले सिंगल फिर विवाह उसके बाद शरीर का विस्तर और फिर स्लिम जोड़ा बन जाता है खाते पीते घर का अंडर थर्टी कपल की जिंदगी से जुड़ी रिसर्च है। ये रिसर्च बहुत अनोखी लेकिन अलर्ट करने वाली है। इसलिए बीस से तीस के बीच में है इसे ध्यान से देखें। और अपने जीवन के बारे में विचार करें। जो लोग शहर में रहते हैं चलते कम हैं और बैठते ज्यादा हैं वो जरूर देखें। ये रिपोर्ट आपके कई फंडे करेक्ट कर देगी। आपको समझ मे आएगा कि मोटा होना स्वस्थ्य होना नहीं है और पतला होना बीमार होना नहीं है।