हर साल की तरह इस बार भी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों में जहां दर्ज मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध में कोई कमी नहीं आई है. यहां तक की अलग-अलग वजह से खुदकुशी करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. नई चुनौती बनकर सामने खड़ा साइबर अपराध भी बेहद तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से देश भर के अलग-अलग हिस्सों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जा रही है लेकिन अपराध में लगातार तेजी देखी जा रही है.