'लास्ट अमंग इक्वल्स' के लेखक बोले- कोरोना और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल

  • 5:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2021
'लास्ट अमंग इक्वल्स' किताब के लेखक एमआर शरण ने कहा कि महिलाओं के लिए नरेगा महत्वपूर्ण योजना है. युवा लोग नरेगा के तहत काम नहीं करना चाहते हैं. कम पैसे की वजह से लोग काम नहीं करना चाहते हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं ही काम करती हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके बाद कोरोना से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस किताब में गांव और वहां की समस्याओं की बात की गई है.

संबंधित वीडियो