साउथ दिल्ली में बने अंडर पास से अब लोगों का आवागमन आसान होगा

  • 4:00
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2022
दिल्ली के लोगों को रोज अपने आफिस और घर जाना थोड़ा और आसान हो जाएगा. बेनितो जुआरिस मार्ग पर साउथ दिल्ली में वेंकटेशा कॉलेज के पास अंडर पास है. चाणक्यपुरी या एम्स जैसे इलाकों में जाना हो तो रास्ता आसान हो जाएगा. इसे तैयार होने में साढ़े छह साल लगे हैं.