फोर्टिस अस्पताल ने दक्षिण एशिया में पहली बार भारत में एक मशीन Gamma Knife espirit लगाया है। इस मशीन से एक सेशन में ब्रेन ट्यूमर का इलाज मुमकिन है जहां पहले 20 के करीब सेशन में इलाज मुमकिन हो पाता था। कीमत करीब 4 से 5 लाख की आएगी। पहले भी इलाज के लिए 20 से ज्यादा सेशन में इतने ही पैसे खर्च होते थे। अब बिना चीर फाड़ और cells को नुकसान पहुंचाए इस मशीन से इलाज मुमकिन है। और क्या है खासियत और कैसे काम करती है ये मशीन इसको लेकर संवाददाता परिमल कुमार ने बात की फोर्टिस हेल्थकेयर के डॉक्टर से।