उषा यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं को जीवन कौशल सिखाने का काम कर रही है. इसके लिए एक जीवन कौशल प्रोग्राम तैयार किया गया है, ताकि इसकी मदद से महिलाओं की आर्थिक हालात सुधरे और वो ज्यादा सेहतमंद जिंदगी गुजार सकें. श्वेता सुदर्शन एक ऐसी ही पहल का स्वरूप हैं. वर्तमान में वह 250 महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं.