अग्निपथ योजना के तहत देश के कई इलाकों में सेना में भर्ती का काम चल रहा है. लेकिन जालंधर में सेना के जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिसर के पंजाब सरकार को भेजे गए खत को लेकर नौजवानों में चिंता पैदा हो गई है. जिसमें लिखा है कि राज्य सरकार से पूरा सहयोग ना मिलने की वजह से भर्ती रैली राज्य के बाहर हो सकती है.