देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. सरदार पटेल कोविड सेंटर के बाहर एंबुलेंस की कतार लगी है. यहां एक ऑटो में एक व्यक्ति अपने मां को लेकर आए था, उनकी प्राण बचाने की हर कोई संभव किया, लेकिन नहीं बचा पाया और ना ही अस्पताल में दाखिला मिला. कोविड मरीजों के रिश्तेदारों का कहना है कि वो सुबह से आये हैं और सेंटर के अंदर एंट्री बिल्कुल नहीं हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि भर्ती के प्रक्रिया इतनी जटिल क्यों? शिकायत ये भी आ रही है कि सेंटर में बेड नहीं है और ना ही ऑक्सीजन मीटर.