कॉलेज पहुंचकर हादिया बोली, 'अभी भी मैं आजाद नहीं'

  • 3:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2017
हादिया अपनी पढ़ाई पूरी करने तमिलनाडु के सलेम के होमियोपैथी कॉलेज पहुंची है. जहां अपने पति से मिलने की उसकी तमन्ना पूरी होती दिख रही है. उस कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा है कि कॉलेज से मंजूरी लेकर वो अपने पति से मिल सकती है. बातचीत में प्रिंसिपल ने कहा कि मेरी मंजूरी से वो अपने पति समेत हर किसी से मिल सकती है. पिता के घर से 6 महीने बाद आजाद हुई हादिया को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सलेम ले जाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हादिया को पढ़ाई पूरा करने का निर्देश दिया है.