नए कृषि कानूनों को लेकर जगह जगह किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा, 'इस देश में ठेके पर खेती पहले से हो रही है, उसके लिए एक्ट बना नहीं है, ये नया एक्ट साफ कहता है कि ये कंपनियों के लिए बना है. ये तीन एक्ट बने ही किसान के लिए नहीं है. पहला एक्ट (Essaintial Commodities) बना है स्टॉकिस्ट के लिए, दूसरा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट कंपनी के लिए बना है. और तीसरा एक्ट मंडियों को खत्म कर ट्रेडिंग जोन बनाने के लिए है.'