नोएडा ट्विन टावर गिरने से एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी, पहले से था अनुमान : मयूर मेहता

  • 2:31
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2022
नोएडा ट्विन टावर गिरने के बाद एडिफाइस के परियोजना प्रमुख मयूर मेहता ने कहा कि जैसा सोचा गया था वैसा ही हुआ है. उनके साथ हमारे सहयोगी सौरभ शुक्‍ला ने बातचीत की. मेहता ने कहा कि एटीएस विलेज में 10 मीटर बाउंड्री टूटी है, इसका पहले से अनुमान था. इस बारे में पहले ही बता दिया गया था. 

संबंधित वीडियो