ट्विन टावर गिराने के लिए चेतन दत्ता ने दबाया था बटन, कहा - हम एक दूसरे को पकड़ कर रोते रहे

  • 7:53
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2022
नोएडा में ट्विन टावर को  सफलतापूर्वक ढहा दिया गया. इसके पीछे बहुत से लोगों की टीम है. ब्‍लास्‍ट के वक्‍त साइट पर जो छह लोग मौजूद थे, उनमें से एक हैं चेतन दत्ता. चेतन दत्ता ने ही वो बटन दबाया, जिससे ब्‍लास्‍ट हुआ. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी सौरभ शुक्‍ला ने. 
 

संबंधित वीडियो