चुनावी मोड में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में करीब पौने दो घंटे के अपने भाषण में चुन-चुन कर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उन्होंने अपनी सरकार की 55 महीने की उपलब्धियों को सिलसिलेवार ढंग से रखा और इसकी तुलना कांग्रेस के 55 साल के शासन से की. सोलहवीं लोक सभा के अंतिम सत्र में चुनाव में जाने से ठीक पहले यह शायद प्रधानमंत्री के भाषण का अंतिम मौका था, जिसका उन्होंने भरपूर इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस मुक्त करने का महात्मा गांधी का ही सपना पूरा कर रहे हैं.
(वीडियो सौजन्य: LSTV)