दिल्ली के कारोबारियों पर सीलिंग की मार के बीच केंद्र सरकार ने रिहाइशी इलाक़ों में चल रहे रेस्तरां और खानपान की दुकानों को बंद करने का फ़ैसला किया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ये फैसला दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 में बदलाव के लिए मांगे गए सुझावों के आधार पर लिया गया है. 2 फ़रवरी को व्यापारियों को सीलिंग से राहत देने के लिए एफ़एआर यानी फ़्लोर एरिया रेशियो 180 से बढ़ाकर 350 कर दिया गया था. यानी एफ़एआर तो बढ़ जाएगा लेकिन रिहाइशी इलाक़ों में व्यवसायिक काम नहीं हो पाएंगे. आज एलजी के घर डीडीए की बैठक में मास्टर प्लान में संशोधन को अंतिम रूप दिया जाएगा. दिल्ली के मास्टर प्लान में पांच संशोधन किए गए हैं, जिन्हें लागू कर सुप्रीम कोर्ट को बताया जाएगा.