दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को SC से बड़ा झटका लगा है. उन्हें फिलहाल अंतरिम जमानत नहीं मिली है, कोर्ट ने मामला 4 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो याचिका खारिज नहीं कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ED और सीबीआई दोनों मामले में जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली बेंच ने सुनवाई की.