"अमेरिका से भारत पर कोई दबाव नहीं": NDTV से बोले US विदेश विभाग के प्रवक्‍ता जे़ड तरार

  • 12:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2022
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर भारत की भूमिका वही रही है जो हमेशा से है और वो है गुट निरपेक्षता. लेकिन यह बात न रूस को पसंद आ रही है और न अमेरिका को. दोनों ने वक्‍त वक्‍त पर भारत को यह बताया है कि बीच का पक्ष लेने की जरूरत नहीं है. ऐसे में एनडीटीवी ने यूएस विदेश विभाग के प्रवक्‍ता जे़ड तरार से बातचीत की. तरार ने कहा कि अमेरिका से भारत पर दबाव नहीं है. 

संबंधित वीडियो