Lok Sabha Election: चुनाव के बीच हरियाणा की नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरकार की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में अभी 88 विधायक हैं. बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 45 है. बीजेपी के 40 विधायक हैं. 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन उन्हें हासिल था हालांकि 3 विधायकों के सरकार से अलग हो जाने के कारण अब बीजेपी समर्थक विधायकों की संख्या 44 ही रह गयी है. अब ऐसे में सवाल ये था कि क्या हरियाणा में बीजेपी की सरकार गिर जाएगी? ऐसे में हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (Haryana Speaker Gyan Chand Gupta) ने कहा कि Haryana में 6 महीने तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सुरक्षित है.