अविश्वास प्रस्ताव....पीएम पर हमला, प्रमोद तिवारी और रमेश बिधूड़ी के बीच तीखी बहस

  • 10:48
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर की रैली में कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी, तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है." अब इस मामले पर कांग्रस और बीजेपी आमने-सामने है.
 

संबंधित वीडियो