वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि आयात शुल्क समेत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि आयकर के मोर्चे पर स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2014 से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या 2.4 गुना और प्रत्यक्ष कर संग्रह तीन गुना हुआ है. कर रिटर्न के प्रसंस्करण में लगने वाला समय वित्त वर्ष 2013-14 में 93 दिन से कम होकर 10 दिन पर आ गया है. साथ ही रिफंड तेजी से हो रहा है.