NMC On NEET UG 2024: NEET UG 2024 एग्जाम में कई गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जांच में एग्जाम में नकल, फर्जीवाड़ा और पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों की पुष्टि की गई है. इस जांच के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों को आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 26 एमबीबीएस छात्रों को तुरंत सस्पेंड करने को कहा है.