अमेरिका में पहली बार किसी दोषी को फांसी देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि केनेथ यूजीन स्मिथ को नाइट्रोजन हाइपोक्सिया के कारण अलबामा की होल्मन जेल में फांसी दे दी गई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. अलबामा उन तीन अमेरिकी राज्यों में से एक है, जिन्होंने ओक्लाहोमा और मिसिसिपी के बाद मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन हाइपोक्सिया के उपयोग को मंजूरी दी है.