कोरोना वायरस की महामारी के चलते राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए पहुंचे (Kota students Issue) कई राज्यों में फंस गए हैं. यूपी और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने विशेष बसें भेजकर अपने स्टूडेंट्स को वापस बुलाया है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं हो पाने के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका भी कई स्तर पर उठाई जा चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) कोरोना की महामारी के बीच कुछ राज्यों द्वारा स्टूडेंट्स को इस तरह बुलाने का विरोध कर चुके हैं. सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि एक राष्ट्र में दो नीति क्यों बनाई जा रही है.