एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सहयोग करने के बाद से ही बिहार में लगातार सत्ताधारी गठबंधन में तकरार बढ़ी है. हाल ही में कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था कि यह 'दलित की बेटी' को हराने की तैयारी है. लेकिन अब नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'हम किसी के पिछलग्गू नहीं हैं. सहयोगी हैं सहयोगी की तरह रहेंगे.' नीतीश ने ये भी कहा कि गांधी और नेहरू के सिद्धांत को आपने छोड़ा, हम एक ही सिद्धांत पर कायम हैं.