छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया. जीत हासिल करने के लिए 122 वोट की जरूरत थी जिसके मुकाबले नीतीश के पक्ष में कुल 131 वोट पड़े जबकि विरोध में 108 वोट पड़े. विश्वास मत पर बहस के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर काफी तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि हे राम कहने वाले नीतीश जय श्रीराम हो गए. तेजस्वी ने नीतीश पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया. वहीं नीतीश ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश सेवा के लिए मिला था, मेवा खाने के लिए नहीं. नीतीश ने ये भी कहा कि देश में भी नेता उन्हें सेकुलरिज्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता.