केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि पद्म पुरस्कारों की चाहत में लोग सिफारिशें चाहते हैं। नागपुर में एक समारोह में गडकरी ने कहा, पुरस्कारों की वजह से सिर दर्द होने लगा है, लोग पीछे पड़ जाते हैं। गडकरी ने मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का जिक्र करते हुए कहा कि आशा पारेख पद्मभूषण पाने की चाह में मुंबई में मेरे घर का लिफ्ट खराब होने के बावजूद 12 मंज़िलें चढ़कर पहुंची थीं।