सियासत किसी भी प्रोजेक्ट का कैसे सत्यानाश कर सकती है इसका एक उदाहरण है उत्तराखंड के श्रीनगर इलाके के सुमाड़ी में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नॉलजी का प्रोजेक्ट. सियासत की वजह से ये परियोजना सिरे नहीं चढ़ पा रही. 2009 में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत देश में जो दस नए NIT बनने थे उनमें से एक उत्तराखंड को दिया गया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए NIT को एक प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है और देश में कई NIT अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं.