Patna Student Protest: बिहार में STET एग्जाम पहले कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर तितर बितर किया. डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़ रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने ये कार्रवाई की. हजारों छात्रों की मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE - 4 से एसटीईटी परीक्षा कराई जाए. पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं. छात्रों का आरोप है कि वो शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन पर क्यों कार्रवाई की गई.