अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार की ओर से नए उपाय किए जा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं कुछ नए कदमों का ऐलान करने जा रही हूं. आर्थिक मोर्चे पर अब सुधार आ रहा है." उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटे. जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा. शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई और बाजार फिलहाल रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है.