वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके पति परकाला प्रभाकर के मंदी को लेकर अलग-अलग मत हैं. प्रभाकर जी सोमवार के हिंदू अखबार में लिखे अपने लेख में कहते हैं कि सरकार को नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह मॉडल फॉलो करना चाहिए. इस पर निर्मला सीतारमण का पलटवार रहा कि 2014 और 2019 के बीच बहुत बड़े और प्रभावी कदम उठाए गए हैं. GST, टैक्स रिफॉर्म जैसे कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती. ये सब वो कहती हैं कि प्रभावी कदम हैं और इन सबको सराहा जाना चाहिए तो आज ख़बरों की ख़बर में बात पति और पत्नी के मतभेदों की नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था पर दिए गए तर्क पर होगी.