टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस को एक वकील और एक्टिविस्ट निकिता जैकब की तलाश है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तान संगठन से जुड़े 'Poetic Justice Foundation के एमओ धालीवाल ने अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिये निकिता जैकब से संपर्क किया. इसका मकसद गणतंत्र दिवस के पहले ट्विटर स्टॉर्म पैदा करना था. रिपब्लिक डे के पहले एक ज़ूम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में एमओ धालीवाल, निकिता और दिशा के अलावा अन्य लोग शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया.