उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कल से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक यह कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय टीम को दिशा निर्देश दिए हैं. बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर अधिकतम 200 लोग हो सकते हैं. साथ ही शादियों में भी 200 तक ही लोग हो सकते हैं.