किसी भी मामले का जांच अधिकारी ही सवालों के घेरे में आ जाए तो क्या होगा. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटको से भरी मिली लावारिस कार और उसके मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ऐसा ही हो रहा है. NIA जांच अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaje) से पूछताछ कर रही है. हिरेन की पत्नी ने भी कहा है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा था. वझे ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने कहा कि यह हत्या का संवेदनशील मामला है. सचिव वझे शक के दायरे में हैं. इसमें हिरासत में पूछताछ जरूरी हो सकती है. लिहाजा अग्रिम जमानत अभी नहीं दी जा सकती. इस अर्जी पर सुनवाई 19 मार्च को होगी.