हरियाणा के पलवल में एनडीटीवी रिपोर्ट का असर, NGT की कार्रवाई से आया बदलाव

  • 4:50
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2019
22 फरवरी 2019 को हमारे सहयोगी सुशीला महापात्रा ने हरियाणा के पलवल के धतीर इलाके में एक ग्राउंड रिपोर्ट की थी. जिसमें दिखाया था कि वहां बह रही नहर के जहरीले पानी की वजह से आस पास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस रिपोर्ट के बाद और समाजसेवी कार्यकर्ता मनजीत सिंह की कड़ी मेहनत की वजह से एनजीटी ने इस तरफ ध्यान दिया. एनजीटी के कार्रवाई के बाद आस पास के उद्योग पानी को साफ कर नहर में छोड़ रहे हैं. 6 महीनों में कितना बदलाव आया है, जायजा लिया सुशील महापात्रा ने.

संबंधित वीडियो