इंडिया 7 बजे : ऑड ईवन पर NGT की तलवार

  • 14:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2017
ऑड ईवन लागू करने के दिल्ली सरकार के फैसले को लेकर एनजीटी ने कई सवाल उठाए हैं. एनजीटी ने साफ कहा कि पिछले एक साल में आपने कुछ नहीं किया.एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि ऑड ईवन से पहले इसके नुकसानदेह नहीं होने की गारंटी दें. कहा कि जब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे ऑड ईवन लागू नहीं होने देंगे. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि जब प्रदूषण ख़त्म हो रहा है तब आप ऑड ईवन ला रहे हैं. एनजीटी ने कहा कि या तो इसे साल भर के लिए आप लागू कर दो

संबंधित वीडियो